ब्लाक प्रमुख के विरोध में लगभग तीन दर्जन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा
गाजीपुर। मंगलवार को करंडा विकास खण्ड की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर अपनी उपेक्षा और मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। लगभग तीन दर्जन सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख आशीष यादव का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया। सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रमुख पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है जो अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और क्षेत्र की ही उपेक्षा कर रहा हो। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदर विधायक जयकिशुन साहू तथा जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव को भी आमंत्रित किया था। बैठक में सबके सामने सदस्यों ने हो हल्ला शुरू किया, ब्लाक प्रमुख के समझाने के बाद भी सदस्य नहीं माने। चर्चा तो यह भी है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का पत्र तैयार कर बीडीओ को देने के लिए ब्लाक से बाहर गये, उनके बाहर जाते ही बीडीओ भी धीरे से ब्लाक से बाहर निकल गये। पत्र देने के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंचे सदस्यों को विडियो के मिलने पर सदस्य उनकी प्रतीक्षा करने लगे, इसी बीच ब्लाक प्रमुख आशीष यादव ने अपने खास पूर्व ब्लाक प्रमुख को फोनकर घटना की जानकारी दिया, तथा मामले को निपटाने की गुहार लगायी। कुछ ही देर बाद एक पूर्व ब्लाक प्रमुख का फोन असंतुष्ट सदस्यों के नेता पर आया और उन्होंने ये कहा कि सभी लोग मेरे घर आइये पहले हमसब बैठकर बात कर लें फिर अगली कार्यवायी होगी। इसके बाद असंतुष्ट अधिकांश सदस्यों ने अपना मोबाइल आफ कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि पत्रक खंड विकास अधिकारी को सौंपा जा रहा था लेकिन उन्होंने तबीयत खराब का हवाला देकर वहां से एडीओ को निर्देशित करके चले गये।