गाजीपुर। ग्राम बेलहरा ब्लॉक जखनिया के गौ आश्रय केंद्र में पशु गौशाला के अंदर मरे हुए पड़े हैं जिसे कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं जिसकी सूचना शिकायत कई बार पूर्व में ग्राम पंचायत अधिकारी व खंड विकास अधिकारी जखनिया को दी गई परंतु उनका ध्यान कभी इस तरफ नहीं दिया गया इसकी पुनरावृत्ति आज भी देखने को मिली गौशाला के अंदर पशु मरे पड़े हैं और कुत्ते नोच कर अपना निवाला बना रहे हैं
इसी क्रम में ग्राम बेलहरा के सर्वजीत मौर्य पुत्र स्वर्गीय सामू मौर्य गौशाला बेलहरा के रास्ते से कहीं जा रहे थे जब उन्होंने देखा कि गौशाला के अंदर पशु मरे पड़े हैं और अंदर से कुत्तों की आवाज आ रही है तो उन्होंने पुलिस 112 नंबर डायल किया और पुलिस भी मौके पर आ गई तो सर्वजीत मौर्य द्वारा मरे हुए पशुओ को कुत्तों द्वारा खाया जा रहा था जिसकी पुष्टि 112 नंबर पुलिस को कराया 112 नंबर पुलिस जाने के बाद ग्राम के प्रधान पति गौशाला पर आ गए और ऐसा करने पर सर्वजीत मौर्य को काफी मारा पीटा की क्यों तुमने इस ढंग का वीडियो बनाया और पुलिस को बुलाया।सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी गौ- रक्षा योजना की ब्लॉक कर्मचारी व ग्राम
प्रधानों द्वारा धज्जी उड़ाई जा रही है जिसका असर सरकार की कार्य प्रणाली पर पड़ता है
जिसका गलत संदेश जनता में जा रहा है जिसकी जांच जनहित में आवश्यक है।