उतरौली डैम में नहाते समय डूबकर छात्र की मौत
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली डैम में बृहस्पतिवार स्नान करते समय एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक निजी विद्यालय में दाखिला के लिए पिता से फीस लेकर साथियों के साथ गया था। घटना की जानकारी होते परिजनों में कोहराम मच गया। Trending Videos रेवतीपुर गांव के पट्टी जयंतीराय निवासी आयुष राय (16) कक्षा 10 में गांव के ही निजी पब्लिक स्कूल में दाखिला के लिए पिता हरेंद्र राय से फीस लेकर मित्रों के साथ घर से निकला था। वह मित्रों के साथ आकर स्कूल न जाकर रेवतीपुर से करीब दो किलोमीटर दूर उतरौली स्थित गंगा नदी से निकले नहर के डैम में नहाने लगा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथ में नहाने आए उसके दोस्तों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ छात्र की तलाश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भइयों में छोटा था। बिलख रहे परिजनों को ग्रामीण सांत्वना देने में जुटे रहे। रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डूबे किशोर का शव मिला मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के बच्छलपुर गंगा घाट स्थित पीपा पुल के पास नहाते समय डूबे किशोर का शव बृहस्पतिवार को सेमरा गांव के पास उतराया मिला। परिजन शव लेकर घर चले गए और पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिए। बड़कीबारी गांव निवासी हरेंद्र यादव (15) बुधवार की शाम बच्छलपुर गंगा तट स्थित पीपा पुल के पास नहाने गया था। साथियों के साथ बीच गंगा में पड़े रेत पर पीपा में लगी रस्सी के सहारे उतरकर स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जब तक उसके साथी उसे बचाते वह डूब गया। गोताखोरों ने हरेंद्र की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन परिजन स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटे थे। सेमरा के पास हरेंद्र का शव पानी में उतराया मिला। शव पानी से बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संवाद