गाजीपुर में औड़िहार रेलवे जंक्शन पर मिला वृद्ध का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
गाजीपुर। गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र स्थित औड़िहार रेलवे जंक्शन पर बीते मंगलवार की रात एक और अज्ञात वृद्ध का शव मिला। इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर, पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में जिला मुख्यालय स्थित मर्च्युरी हाउस भेज दिया। बताया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कारण वृद्ध की मौत हुई है। बता दें की तेज गर्मी और लू के कारण आए दिन क्षेत्र में जहां-तहां अचानक गिरकर लोगों की मौत हो रही है। क्षेत्र के सभी श्मशान घाटों पर इन दोनों औसत से ज्यादा डेड बॉडी पहुंच रही है। इसी तरह बीते मंगलवार की रात सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत औड़िहार रेलवे जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के बीच जीआरपी को एक 65 वर्षीय वृद्ध अचेत अवस्था में मिला। जिसे जीआरपी द्वारा सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के मृत घोषित होने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर, पहचान न होने की स्थिति में जिला मुख्यालय स्थित मर्च्युरी हाउस भेज दिया। वृद्ध की हालात देखने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके हीट स्ट्रोक से मरने की आशंका जाहिर किया। वहीं बीते 20 दिनों के अंदर औड़िहार रेलवे जंक्शन पर अब तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात शव पाये जा चुके हैं। जिनमें से ज्यादातर की मौत हीट स्ट्रोक के कारण बताई जा रही है।