गाजीपुर। शहर एसडीओ सुधीर कुमार ने मुहल्ला साहबान तकिया, सुजावलपुर, झंडातर, मार्किनगंज, कचौड़ी गली मुहल्ले में सब्जी मंडी फीडर उपकेंद्र लोटन इमली से सप्लाई की जाती है उस फीडर पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमे उन्होंने बताया कि इस फीडर पर पिछले 15 दिनों से बार बार शिकायत ट्रांसफार्मर फुंकने,तार टूटने की मिल रही थी, जिसके वजह से 24 घंटे बिजली सुचारू रूप से इस मुहल्लो में नही हो पा रही थी जिसके वजह से इन मुहल्लो में बिजली कर्मियों संग एक एक घर को चेक किया गया जिसमे कुल 47 परिसरों को चेक किया गया जो मीटर बाईपास में 10 लोगो के उपर एफआईआर दर्ज किया गया जिनमे 5 लोगो का लोड अधिक पाया गया जो मौके पर बढ़ाया गया वही 6 लोगो का Lmv 1 घरेलू से Lmv 2 कमर्शियल में कनवर्ट किया गया एवम 14 लोगो का बकाया पर पोल से लाइन खोला गया वही एसडीओ टाउन विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने की अंतिम चेतावनी देते हुवे बताया कि जब तक बकाया बिल का भुगतान नहीं होगा तब तक पोल से केबिल नही जोड़ी जायेगी वही अगर कोई भी बकाया बिल जमा किए बगैर अपनी लाइन पोल से जोड़ता हुवा पाया गया तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज की जाएगी। वही विद्युत उपभोक्ताओं से अपील भी किया की विद्युत खपत हिसाब से सभी लोग करे क्योंकि गर्मी में बिजली की मांग अधिक बढ़ जाने से एवम प्रचंड गर्मी के वजह से बार बार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं,तार टूट रहे हैं जिसके वजह से बिजली कर्मी इस तपती धूप में तन मन से आप लोगो तक सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति देने के लिए तत्पर है। तो कृपया अनावश्यक रूप से बिजली खर्चा ना करे एवम बिजली कर्मियों का साथ दे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता लोटन इमली प्रमोद यादव लाइनमैन हामिद अंसारी,लक्खू,सत्यपाल,धर्मेंद्र यादव सहित समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।