गंगा में डूबे युवक का शव हुआ बरामद,
सैदपुर। थाना क्षेत्र के औड़िहार स्थित वाराह रूप घाट पर दादा के अंतिम संस्कार के बाद गंगा में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव दूसरे दिन शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश के बाद शव को बरामद किया। बता दें कि गुरुवार को चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर स्थित कनौरा निवासी 20 वर्षीय नवनीत कुमार पुत्र लल्लन राम के पट्टीदारी में दादा लगने वाले वृद्ध की मौत हो गई थी। जिसके बाद वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर आया था। पारिवारिक रिवाजों के अनुसार, शव का जलप्रवाह करने के बाद स्नान के लिए सभी लोग वाराह रूप घाट पर पहुंचे। यहां सभी लोग नहा रहे थे, इस बीच अंदाजा न मिलने के चलते नवनीत गहरे पानी में चला गया और अचानक डूब गया। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने शव निकाला।