गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने त्रैमासिक निरीक्षण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्रियों/प्रतिनिधियों के उपस्थिति मे ई0वी0एम0 गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी निष्ठा से रखे एवं आस-पास किसी भी अन्य व्यक्त उपस्थित नही रहेगे एवं गोदाम में रखे गये ई0वी0एम0 मशीन की कड़ी निगरानी में रखने का निर्देश दिया। इस अवसर परं ए0आर कापरेटिव एवं राजनैतिक पाटिर्यो में रविकान्त राय काग्रेस, राजेश कुमार यादव समाजवादी पार्टी, सुभाष राम सिपाही बहुज समाज पार्टी, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे।