गाजीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय में गुरुवार की देर रात को नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। निराली उर्फ निक्की(23) की शादी शुभम राय से इसी साल 6 फरवरी को हुई थी। मृतका के पिता सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को खुद उनसे अपनी मां व भाई से फोन पर बात कर बताया कि उसका पति, सास व ससुर दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे है। वे तीनों उसे जिंदा नहीं छोडेगें। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मृत विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि पिता के तहरीर पर पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।