गाजीपुर। थाना जीआरपी चौकी दिलदारनगर के अन्तर्गत यह अज्ञात महिला की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर देर रात्रि {12:00} बजे मृतक अज्ञात महिला के शव को समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह, राहुल यादव जार्गो जी, हेड कांस्टेबल श्री गोविन्द सिंह जी एवं कांस्टेबल श्री राजकुमार पाल जी के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी। मृतक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त सुन्दरी देवी पत्नी स्व:रामराज निवासी-फतेहपुर थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। मृतक सुन्दरी देवी पत्नी स्व:रामराज निवासी फतेहपुर थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर के शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त करने पर मृतक सुन्दरी देवी के शव का हेड कांस्टेबल श्री गोविन्द सिंह जी एवं कांस्टेबल श्री राजकुमार पाल जी के सहयोग से पोस्टमार्टम कराकर मृतक सुन्दरी देवी के परिजनों से सुपुर्दगी नामा लिखवाकर मृतक सुन्दरी देवी के शव को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौप दिया गया है। भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।👏