ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के सभी इकाइयों को किया, भंग
लखनऊ। यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब नई ऊर्जा के साथ नए संगठन का गठन किया जाएगा। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर के हवाले से कहा गया है कि पार्टी की यूपी की सभी प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी को भंग किया जाता है। यूपी के विधानसभा चुनाव 2027 के लिए नए संगठन का गठन किया जाएगा।