रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय में दो दिन पूर्व नवविवाहिता निराली उर्फ निक्की की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि बृहस्पतिवार की देर रात को ढढनी रणवीर राय में नवविवाहिता 23 वर्षीय निराली उर्फ निक्की कमरे में बेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। पुत्री की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता वाराणसी के जगरदेवपुर निवासी सुधीर कुमार ने पति शुभम राय, ससुर सच्चिदानंद और सास शशिकला के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। निराली उर्फ निक्की की शादी 6 फरवरी 2024 को शुभम राय के साथ हुई थी। शादी के करीब साढे चार माह बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि नवविवाहिता की मौत एवं दहेज हत्या के मामले फरार चल रहे आरोपी पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया।