गाजीपुर में नहाते समय गंगा में डूबा युवक, स्थानीय गोताखोर करते रहे तलाश
गाजीपुर। में गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया। युवक की पहचान बड़कीबारी गांव निवासी हरेंद्र यादव के रूप में हुई है। घटना मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर गंगा तट पर पीपा पुल के पास हुआ। जब गंगा में नहाते समय युवक गहरे पानी में जाने से हरेंद्र डूब गया। किशोर के डूबने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। हरेंद्र अपने साथियों के साथ बुधवार की सुबह बच्छलपुर गंगा तट स्थित पीपा पुल के पास गंगा स्नान करने गया। वह साथियों के साथ बीच गंगा में पड़े रेत पर पीपा में लगे रस्सी के सहारे उतरकर स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे डूबता देख जब तक उसके साथी उसे बचाते वह डूब गया। हरेंद्र के डूबने पर वहां मौजूद लड़के शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। देर शाम तक डूबे किशोर की तलाश जारी रही। मुहम्मदाबाद के बड़कीबारी गांव के अखिलेश यादव के तीन पुत्रों में हरेंद्र सबसे छोटा था। उसके डूबने की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गंगा तट पर देर शाम तक सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे।