रात को आया काल,परिवार का बुरा हाल
मरदह। मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर वाघपुर गांव के सामने गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर भाई के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी की जा रही है। जनकारी के अनुसार बता दे कि कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कवलपट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार उम्र 30 पुत्र स्व. उमाशंकर राम अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर मरदह अपने में जा रहा थे। जैसे ही वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन मार्ग रायपुर बाघपुर गांव के पास पहुंचा कि अज्ञात चार पहिया वाहन से आमने-सामने जोरदार भिडत हो गई। भिड़त होने के बाद चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर अगल-बगल के लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया मृतक के भाई प्रवीण कुमार के तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल।