आज के परिवेश में बेटा बेटियों को स्मार्टफोन से रखें दूर क्योंकि स्मार्टफोन अच्छा भी है बुरा भी है जैसा उपयोग करेंगे वैसा ही मिलेगा, सर्वानन्द उर्फ़ झुंना सिंह प्रधान प्रतिनिधि
ज़खनिया गाजीपुर।जन ग्रामीण विकास संस्थान जखनिया द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों / अन्य सेवाप्रदाता व् मिडिया तथा नारी संघ के साथ सम्मिलन कार्यक्रम ग्राम सचिवालय अलीपुर मदरा मे किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानन्द उर्फ़ झुंना सिंह ,आँगनबाड़ी,सुपरवाइज़र, आशा कार्यकर्ती शिक्षा विभाग व् मिडिया से रमेश प्रसाद सोनी,उपेन्द्र कुमार व् सुरेश चन्द्र पाण्डेय प्रतिभाग किये l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया I तत्पश्चात संस्था प्रमुख विमला मौर्या द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में सभी नारी संघ व् अतिथिगण को बताया गया की संस्थान जखनियाँ ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतो में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 नारी संघ का निर्माण किया गया है। तथा 01 ब्लॉक स्तर की नारी संघ का निर्माण किया गया जिससे 2326 परिवार का जुड़े है जो अपने हक़ अधिकार के मूदे को लेकर पहल व् पैरवी करता हैI कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सर्वा नन्द उर्फ़ झुंना सिंह ने कहा कि महिलाओं के जागरूक के कड़ी में गांव गांव में कैंप लगाकर मोबाइल के माध्यम से हो रहे क्राइम पर भी रोक लगानी चाहिए यह कर घर के मन ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि मन हमेशा अपनी बेटी और बेटों के साथ पर्याप्त समय निकाल पाती है और उनके रहन-सहन पर भी उनका ध्यान जाता है ऐसे में बच्चों को बिगाड़ रही स्थिति को लेकर अभिभावकों को भी सावधान रहना चाहिए। महिला जितना जानकारी रखेंगे उतना ही उनके आने वाले भविष्य के लिए फायदेमंद होगी।कार्यक्रम के अगली कड़ी में शक्ति नारी महा संघ की अध्यक्ष श्रीमति नसीम बानो जी द्वारा 10 ग्राम पंचायत की समस्यायों को रखा और नारी संघ के द्वारा किये गये प्रयासों को साझा किया और उसका समाधान करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया साथ ही नारी संघ द्वारा पंचायत स्तर पर जरूरी मुद्दो की चिन्हित किया गया था उसे ज्ञापन /मांग पत्र के माध्यम से सभी 10 पंचायत की नारी संघ की अगुआ द्वारा बीडीओ को देने का निर्णय लिया साथ ही बीडीओ जखनियाँ को ग्राम सभा की खुली बैठक कराने के लिए रोस्टर हेतु मांग करने निर्णय लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नारी संघ के लीडर व कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा I इस मौके पर अश्वनी मौर्य, रमेश कुमार, मनोज कुमार, रफीक अहमद, संगीता,उर्मिला, सुनीता देवी,आशा देवी, सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।