चन्दौली। नौगढ़ चकरघट्टा क्षेत्र के कुबराडीह गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई वहीं परिवार के अन्य लोग झुलस गये। रिपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे के आस पास घर की विद्युत सप्लाई के लिए लगा बिजली का तार किसी तरह अचानक टूटकर गिर गया,जिसकी चपेट में वहीं खेल रहा दो वर्षीय मासूम अनुप्रीत पुत्र अनिल शर्मा आ गया।घटना होते देख बगल में ही काम कर रही उसकी मां प्रभावती देवी तथा चार वर्षीय बहन अंशिका बचाने के क्रम में दौड़ी तो वह भी झुलस गई। परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नौगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक ने अनुप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मासूम की मौत परिवार के अन्य लोग झुलसे,टूटकर गिरा बिजली का तार
चन्दौली। नौगढ़ चकरघट्टा क्षेत्र के कुबराडीह गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई वहीं परिवार के अन्य लोग झुलस गये। रिपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे के आस पास घर की विद्युत सप्लाई के लिए लगा बिजली का तार किसी तरह अचानक टूटकर गिर गया,जिसकी चपेट में वहीं खेल रहा दो वर्षीय मासूम अनुप्रीत पुत्र अनिल शर्मा आ गया।घटना होते देख बगल में ही काम कर रही उसकी मां प्रभावती देवी तथा चार वर्षीय बहन अंशिका बचाने के क्रम में दौड़ी तो वह भी झुलस गई। परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नौगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक ने अनुप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।