गाजीपुर रेवतीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव में बुधवार को मृत महिला के शव दफनाने जा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बीडीसी ओमप्रकाश यादव उर्फ नागा ने गांव का रास्ता होने की बात कह शव को दफनाने से रोक दिया। सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर पहुंचे। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जबकि सूचना देने वाला क्षेत्र पंचायत सदस्य मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रशासन ने राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में नक्शे की छानबीन किया तो उक्त जमीन कब्रिस्तान के नाम से अंकित पाई गई,जिसके बाद मृतक इरशाद बानों पत्नी नजमूल हसन का शव गड्ढा खोदकर दफनाया गया। पुलिस उस क्षेत्र पंचायत सदस्य की तलाश में जुटी है,जिसने शव को रास्ते में दफनाने की बात कह दो संप्रदायों में तनाव पैदा करने की कोशिश किया था। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र यादव,सीओ अनूप कुमार सिंह,सुहवल प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ,रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही।