गाजीपुर (जमानियां)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंधुरा की महिलाए और पुरुष कोटेदार की मनमानी तथा दो माह से राशन वितरण नही करने के विरोध में शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध जताया। कार्ड धारकों का कहना रहा की जहां कोटेदार दो माह से राशन नही दिया। वही राशन वितरण करने में घटतौल देता है। रामबिलास सिंह, मोहम्मद फिरोज, राम ईश्वर सिंह, हवलदार राम, असलम शाह, कोमली देवी, रुकमिना, चांदमुनी,बदामी, बिंदु, झगुरी, सलमा,सोमारी, मौनून, आदि कार्ड धारकों ने कोटेदार राम बचन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सस्ते गल्ले की दुकानदार द्वारा राशन कार्ड जमा कराकर तथा अंगूठा लगवाकर दो दिनों के बाद दुकान पर आने को कहता है। कोटेदार की दुकान पहुंचने पर कोटेदार द्वारा कहा जाता है की सर्वर काम नही कर रहा है। राशन कैसे वितरण किया जाए। प्रति माह कोटेदार द्वारा कोई ना कोई बहाना बनाकर राशन वितरण करने में मनमानी व हीलाहवाली किया जाता है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को मनमानी करने वाले कोटेदार के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए पत्रक भी सौंपा। ग्रामीण एसडीएम से कोटेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए उस पर कार्रवाई करने के लिए अपील किया। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ कार्ड धारकों द्वारा पत्रक मिला। उन्होंने कहा कि कोटेदार की विभागीय स्तर पर जांच कराते हुए दोषी पाए जाने कार्रवाई की जाएगी।