अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु, परिजनों का पता लगाया जा रहा
गाजीपुर: थाना कोतवाली के अंतर्गत गाजीपुर घाट से यह अज्ञात व्यक्ति को बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस लेकर सदर अस्पताल आई। जिनकों इमरजेंसी डॉ. मिथिलेश यादव सर को दिखाकर दवा, सुई कराकर वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जिनके शव का इमरजेंसी विभाग से मेमो {सूचना} बनवाकर मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को अस्पतालकर्मी के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर मेमो {सूचना} थाना सदर कोतवाली में देकर परिजनों का पता लगाया जा रहा है।