डैम में स्नान करते डूबा किशोर, गई जान,
रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के उतरौली डैम में गुरुवार को स्नान करते समय कक्षा दस के छात्र 17 वर्षीय आयुष राय डूब गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और रेवतीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखते ही छात्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी घर की महिलाओं को होते ही मां डिंम्पल राय सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र के पिता हरेन्द्र राय ने बताया कि उनके तीन पुत्र व पुत्रियों में आयुष दूसरे नंम्बर पर था। गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा दस में दाखिले के लिए घर से जरूरी 3300 रुपये लेकर चला। वह बीच रास्ते में दोस्तों के साथ उतरौली साइकिल से डैम में स्नान करने चला गया। नहाने के दौरान वह डूबने लगा तो लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मृत छात्र के पिता घर पर रहकर खेती बारी करते है। आयुष अपने तीन भाई बहनों में पढने में काफी होनहार था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।