गाजीपुर । विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पुरनचंद एवं विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह तथा करीमुद्दीनपुर के सहायक अभियंता राज नारायण विश्वकर्मा को शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है जिसमें अधीक्षण अभियंता पुरनचंद को फिर से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन में भेजा गया है वही अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया है। अगर बात किया जाए सहायक अभियंता राजनारायण की तो उनको भी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया है,वही अगर देखा जाए तो जिले के विद्युत विभाग में 8 साल से लेकर के पिछले 30 सालों से एक ही पटल पर अभी भी कुछ चहेते अधिकारी एवं बड़े बाबू मौजूद है जो अपने रसूख के बल पर तैनात है,अब देखना यह होगा कि शासन स्तर से इन लोगो पर कब करवाई होती है और कितने लोग डिस्कॉम से बाहर जा सकते हैं। वही विद्युत प्रबंधन या फिर उत्तर प्रदेश सरकार की बात की जाय तो ये दोनो जीरो टारलेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं ताकि सभी विभागों में एक सुंदर साफ सुथरा माहौल आम उपभोक्ता में व्यापक रहे। वही जिले में अभी भी कुछ रसूख किस्म के अवर अभियंता,बड़े बाबू पिछले 8 साल से लेकर 30 साल तक जिले में अंगद की तरह पैर जमाए हुवे है,अब देखना यह होगा कि शासन स्तर से इन लोगो पर कब हंटर चलता है।