गाजीपुर। थाना सदर कोतवाली चौकी रजागंज के अन्तर्गत बूढ़े महादेवा रूईमंडी में यह अज्ञात व्यक्ति की लाश गंगा नदी में उतरी मिली थी। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज श्री विवेक पाठक जी कांस्टेबल श्री नागेन्द्र कुमार जी के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी। मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त सुमन्त सिंह पुत्र स्व: विनोद सिंह निवासी- ग्राम नसीरपुर पोस्ट हंसराजपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। मृतक सुमन्त सिंह के शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त करने पर मृतक सुमन्त सिंह के शव का कांस्टेबल श्री नागेन्द्र कुमार जी के सहयोग से पोस्टमार्टम कराकर मृतक सुमन्त सिंह के परिजनों से सुपुर्दगी नामा लिखवाकर मृतक सुमन्त सिंह के शव को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौप दिया ।