गाजीपुर। स्थानीय थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने अपने आरक्षियों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार राय ने कहा कि शासनादेश के अनुसार थाना के स्टाफ और विशेषकर युवाओं को नशा से दूर करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक या अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषतः युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के सम्बंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन यापन कर सकें और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन कर देश की सेवा कर सके और समाज के सकारात्मक रूप से काम आ सके। इस मौके पर थाना परिसर में थाना के समस्त महिला और पुरूष कांस्टेबल और स्टाफ मौजूद रहे।