ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी,
जलालपुर। जौनपुर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र चवरी से संबद्ध भाऊपुर गांव के चौहान बस्ती में लगा 25 केविए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर सूचना बावजूद जले हुए ट्रांसफार्मर को विभाग नही बदल रहा है जिससे इस भीषण गर्मी में लोगो को परेशानी हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक है जिसकी वजह से अक्सर जलता रहता है।जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने और लोड बढ़ाने की ग्रामीणों ने मांग की है।