गाजीपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच चल रहा विवाद नौवें दिन गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एसडीएम और तहसीलदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद का नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन का कहना था कि सेवराई तहसील के उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के अड़ियल रवैये के कारण अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सेवराई द्वारा अधिवक्ताओं को धमकी दी जा रही है। जिसकी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने निंदा किया। बताया कि जब तक आरोपी लेखपाल पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन जमानिया के अध्यक्ष गोरखनाथ राय, परसराम, दयाशंकर सिंह, अशोक सिंह, सुमंत कुशवाहा, रामसेवक राम, मनोज पांडेय, मोहनलाल चौधरी, मोहम्मद अय्याज अहमद, एनामुल हक, राजेश प्रसाद, शाहजहां सहित सभी अधिवक्ता शामिल रहे।