अफजाल अंसारी की जीत पर बांटी मिठाई, समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
गाजीपुर के जमानियां में उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थको ने कहा कि मसीहा का भाई मसीहा बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए। शानदार जीत पर शुभ चिंतिको और समर्थको ने जमकर जश्न मनाया और आतिशीबाजी किया। इस दौरान अंजुमन वारसीय शांति कमेटी के सरपरस्त और समाज सेवी नेसार अहमद खान वारसी ने पुरानी सट्टी बाजार मखतब इस्लामिया के पास दुकानदारों व आते जाते राहगीरों को माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी का जुल्म ज्यादा देर तक नही चलता। एक न एक दिन उसका अंत होना तय है। और हुआ भी ऐसा, नेसार अहमद खान वारसी ने बताया कि नफरत फैलाने वालों का अंजाम बुरा ही होता है। देश की आवाम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन को अपनाया। अंसारी परिवार को माफिया कहने वालो के चेहरे पर जबरदस्त तमाचा जड़ गया। और गाजीपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने पर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित होकर जश्न में डूबे रहे। उन्होंने कहा की जुल्मी सरकार मंत्री देश में आग लगाने का काम किया। बेरोजगारी मंहगाई जैसे मुद्दे को दरकिनार कर सिर्फ मंदिर मंदिर रटते रह गया। जिसका नतीजा यह रहा कि देश की मतदाता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाया। जैसे ही अफजाल अंसारी को जीत मिला कार्यकर्ताओं व समर्थकों खुशी से झूम उठे। और जमकर एक दूसरे को मुबारक बाद देने में लगे रहे। और आते जाते लोगों में मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। उक्त मौके पर हाजी गुलाम मोहम्मद खान, शमीम खान, माहिर कमाल, जावेद खान, मोबिन अंसारी , एजाज अहमद राईन, राजन अंसारी, सैफुल्ला अंसारी, मोहम्मद असलम, इकराम कुरैशी, सलाहु, जहीर खान, मोहम्मद खालिद कुरैशी, जैनुल आब्दीन, शमशेर खान, मोहम्मद अली अंसारी, आदि सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।