यूपी के निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों का होगा मुफ्त एडमिशन, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
गाजीपुर। आरटीई के तहत दाखिले के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। प्राप्त आवेदन फार्मों का 21 जून से लेकर 27 जून तक सभी जिलों में बीएसए इसका सत्यापन करेंगे। 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। पात्र बच्चों का निजी स्कूलों में नर्सरी व कक्षा एक में सात जुलाई तक प्रवेश कराया जा सकेगा। निशुल्क प्रवेश के लिए इसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा।