शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.06.2024 को कांशीराम आवास थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियुक्त अली अब्बास पुत्र मु0 नइम कांशीराम आवास बडी बाग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा पीडिता को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 249/2024 धारा 363,366 भादवि बनाम अली अब्बास उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 376 भादवि की बढोत्तरी हुई। अभि0 अली अब्बास पुत्र मु0 नइम नि0 काशीराम आवास बडी बाग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 19.06.2024 को लंका बस स्टैण्ड से समय 07.00 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।