हूटर लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई,
गाजीपुर (जमानियां)। कोतवाली जमानियां प्रभारी श्यामजी यादव ने बुधवार की रात पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। साथ ही पाण्डेय मोड़ पर उन्होंने वाहनों की जांच की। कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि गाड़ियों में लगी अवैध हूटर के खिलाफ अभियान चलाकर उतरवाने के साथ साथ, अवैध शराब बिक्री की कई शिकायतें पुलिस को मिलती रहती हैं। समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी होती हैं, लेकिन यह क्रम फिर चलने लगता है। उन्होंने बताया कि रात को नियमित पैदल गश्त व्यवस्था के दौरान अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाने के लिए पैदल मार्च किया गया और आगे भी जारी रहेगा।