गाजीपुर सादात। चलती ट्रेन से गमछा को नीचे गिरने से बचाने के चक्कर में गुरुवार को एक युवक का बायां हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां मरहम पट्टी के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। बताते हैं कि मऊ निवासी 45 वर्षीय युवक दीपक उर्फ दीपू कश्यप प्रयागराज से मऊ जाने वाली 05138 डेमू ट्रेन से जा रहा था। वह कनेरी स्थित अपने रिश्तेदारी के यहां आया था, जहां से नजदीक के माहपुर हाल्ट से ट्रेन पकड़ा था। ट्रेन में काफी भीड़ के नाते वह गेट पर ही खड़ा था। सादात से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो उसका गमछा नीचे गिरने लगा जिसे झुककर उठाने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन में फंसकर पटरी पर घसीटते हुए काफी दूर चला गया। आनन फानन में स्टेशन प्रशासन ने गार्ड और ड्राइवर को बोलकर गाड़ी रुकवाया, लेकिन तब तक उसका बायां हाथ कट गया था। एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी ले जाया गया। यहां अधीक्षक डॉ. यशवंत गौतम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के दौरान ट्रेन में गिरा उसका मोबाइल भी कोई ले लिया।