गाजीपुर जल प्राधिकरण के निर्माण पर घाट समिति का विरोध
गाजीपुर। में सैदपुर नगर स्थित बुढ़ेनाथ महादेव गंगा घाट पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से टिकट घर आदि बनाने हेतु, कार्यदायी संस्था के लोग स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जिनके सम्मुख घाट समिति मां गंगा सेवा संघ ने घाट के चबूतरे पर टिकट घर आदि के निर्माण का विरोध जताया। संघ ने इस निर्माण को घाट पर आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी बाधा बताया। मौके पर पहुंचे मां गंगा सेवा संघ घाट समिति के अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने बताया कि घाट पर कुछ निर्माण होने वाला है, यह हम लोगों को आज ही पता चला है। जब यहां कार्यदायी संस्था के लोग आए हैं। विभिन्न त्योहारों पर पूरे वर्ष घाट पर कई बड़े आयोजन होते हैं। जिसमें हजारों की संख्या में गंगा स्नान और दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालु आते हैं। इस निर्माण से उपरोक्त आयोजनों में बाधा उत्पन्न होगी। घाट पर कोई भी निर्माण घाट के उद्देश्यों की पूर्ति के अनुसार होना चाहिए। मां गंगा सेवा संघ के महासचिव अधिवक्ता अवनीश चौबे ने कहा कि जहां निर्माण हो रहा है, वह गंगा का डूब क्षेत्र है। जिसके डूबने के बाद निर्माण में फंसकर नहाते समय किसी की मौत हो सकती है। हमारी समस्याओं को देखते हुए ही एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने घाट के कच्चे क्षेत्र में दो माह पूर्व ही चबूतरे का निर्माण कराया है। ताकि घाट पर होने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखा जा सके। अब उसी चबूतरे पर निर्माण का प्रस्ताव आ गया। यह निर्माण घाट के अगल-बगल हो तो बेहतर है। घाट पर इस तरह का निर्माण ठीक नहीं। घाट का निर्माण और जमीन भक्तों द्वारा दान दी गई है। यह कोई सरकारी जमीन नहीं। यहां मंदिर और घाट की जरूरत अनुसार काम होना चाहिए। सैदपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव ने बताया कि अभी इस संबंध में घाट समिति से किसी भी प्रकार की बात नहीं हुई है। घाट समिति अपना सुझाव देगी, तो विचार किया जाएगा।