गाजीपुर। न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटी पप्पू (45) पुत्र कवल राम निवासी ग्राम तिसड़ा को बहरियाबाद पुलिस ने शनिवार की अल सुबह उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक मोरध्वज दूबे ने वारंटी को गिरफ्तार किया। चालान भेजते हुए नियमानुसार अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही है। यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है। अगला लेख भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में विवाहिता से दहेज... हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 29 Jun 2024 06:00 PM ऐप पर पढ़ें भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में विवाहिता से दहेज की मांग को लेकर मारपीट तथा उत्पीड़न के मामले पति, सास, ससुर एवं देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा पंजीकृत कराया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता निधी कुमारी निवासी रामनगर थाना दुद्धी, सोनभद्र ने तहरीर दी है कि शिवम उपाध्याय पुत्र विद्यासागर उपाध्याय निवासी शेरपुर कला से वर्ष 2021 में लव मैरिज किया था। उस समय मेरा पति मुझे साथ लेकर नोएडा में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता था। बाद में मुझे छोड़कर गांव आ गया। जब मैं अपने ससुराल शेरपुर कला आई तो मेरे पति शिवम, ससुर विद्यासागर उपाध्याय, सास बिन्दा देवी एवं देवर हरिओम उपाध्याय दहेज में चार पहिया एवं तीन लाख नकदी की मांग को लेकर मारने पिटने लगे। साथ ही मुझे घर से निकाल दिया। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।