वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी से सुभासपा के जखनिया विधायक बेदी राम पर पर्चा लीक मामले में दर्ज किए जाने की मांग की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि बेदी राम के खिलाफ पिछले दिनों दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें एक वीडियो में पर्चा लीक का वीडियो विजेंद्र बेदी राम को पर्चा लीक का सरगना बता रहे हैं। लगभग 3 महीने पुराने गाजीपुर के बताए गए दूसरे वीडियो में एक युवक बेदी राम से भर्ती करने के लिए दिया गया अपना पैसा मांग रहा है, जिस पर न सिर्फ पैसा देने से इनकार किया जा रहा है बल्कि तमाम भर्ती घोटाले में अपनी संलिप्तता भी खुले आम बताया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बेदी राम के 2022 चुनाव में आयोग के दिए गए हलफनामों के अनुसार उन पर 2006 में थाना कृष्णा नगर, लखनऊ में रेलवे भर्ती परीक्षा लीक का पहला मुकदमा हुआ था और अभी तक यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में रेलवे भर्ती के पांच, पुलिस भर्ती का एक और एमपीपीसी के दो टीम दर्ज हैं। जो इस प्रकार के कार्य में संलिप्तता को पूर्ण रूप से प्रमाणित करते हैं। उन्होंने इन दोनों वीडियो में आगे को गंभीर संदिग्ध अपराध बताते हुए टीम की मांग की।