खानपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालन की सुगमता के लिए भटनी-औड़िहार के 116.95 किमी तक के रेलखंड पर दोहरीकरण परियोजना के तहत काम किया गया है। इस दौरान किड़िहरापुर-बेल्थरा रोड स्टेशनों के बीच 14.17 किमी तक विद्युतीकृत लाइनों के साथ ही दोहरीकरण कार्य पूरा होने पर 27 जून को पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना निरीक्षण करेंगे। उनके साथ वाराणसी के डीआरएम विनीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। किड़िहरापुर-बेल्थरा रोड रेलखण्ड पर विद्युत इंजन से पूरी गति से गति परीक्षण भी किया जाएगा। ऐसे में किड़िहरापुर से बेल्थरा रोड के बीच में पड़ने वाले गोविंदपुर दुगौली (हॉल्ट) रेल खण्ड के आस-पास की जनता से रेल प्रशासन ने अपील किया है कि सीआरएस निरीक्षण व स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।