गाजीपुर। औड़िहार-सादात स्टेशन के बीच स्थित माहपुर को हाल्ट बनाए जाने के विरोध में एक बार फिर से आंदोलन शुरू हो गया है। अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बुधवार को माहपुर हाल्ट पर एकत्रित होकर इसे पुनः स्टेशन का दर्जा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ और रेलवे इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे बोर्ड के सहायक अधिकारी अखिलेश यादव को कई मांगों से संबंधित पत्रक सौंपकर अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष ने चेतावनी दिया कि यदि माहपुर को फिर से स्टेशन का दर्जा नहीं दिया गया, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। गौरतलब है कि काफी पुराने माहपुर रेलवे स्टेशन से टिकट की बिक्री कम होने अर्थात आमदनी न होने के कारण विभाग द्वारा पिछले वर्ष इसे हाल्ट बना दिया गया। इसे लेकर अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल करीब तीन माह पहले भी धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन किया था। तब से माहपुर को पुनः स्टेशन का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। इस बाबत औड़िहार आरपीएफ के एसआई हरिनाथ प्रसाद ने बताया कि रोहित बादल ने कई मांगों वाला पत्रक दिया है, जिसे कार्रवाई के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।