खानपुर। नहरों से फसलों की सिंचाई निशुल्क किए जाने के आदेश हैं लेकिन वह धरातल पर नहीं है। क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से किसान परेशान है। किसान धान की रोपाई के खातिर धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं लेकिन नहरों में पानी नहीं होने के कारण नर्सरी सूख रही है। नायकडीह के किसान रामकृष्ण सिंह अलगू ने बताया कि नहर से सैकड़ो किसानो की फसलों की सिंचाई होती थी लेकिन हर लंबे समय से सूखी पड़ी है। किसान रामबदन यादव कहते हैं कि सरकार ने भले ही नेहरे के टेल तक पानी छोड़ने के आदेश दिए हैं लेकिन आदेशों का जमीनी हकीकत में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। खानपुर गांव के कमलेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र की कई ऐसी नहर हैं जिनमें बरसों से पानी छोड़ा ही नहीं गया धान की नर्सरी बचना मुश्किल है।