महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प
गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व दल के सभी कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलिअर्पित करते हुए देश और उसकी संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लिया। विधायक जै किशन साहू ने रानी दुर्गावती को नमन करते हुए उन्हें शौर्य, पराक्रम का प्रतीक बताते हुए महान देश भक्त बताया। उन्होंने कहा हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सेवा और रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की जरुरत है। उन्होंने कहा आज फर्जी और झूठे देशभक्तों से देश को बचाने की जरुरत है। सत्ता मे बैठे लोग देश में झूठा इतिहास गढ़ रहे है । जिनका आजादी की लड़ाई मे कोई योगदान नही था उन्हें यह सरकार महिमामंडित करने का काम कर रही है और आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर करने वाले गाधी जी जैसे महापुरूषों के बारे में आये दिन अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,रामधारी यादव, डा नन्हकू यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, सुभाष यादव,डॉ समीर सिंह, अमित ठाकुर, अनिल यादव, सुग्गू यादव,रामाशीष यादव, गुड्डू यादव,विन्ध्याचल यादव, रामा यादव, हरिवंश यादव, बैजनाथ यादव, आजाद चाचा,कमला यादव ,भरत गोंड़,अवधेश कुशवाहा,आदि शामिल थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।