बच्चों के विवाद में जम के चली लाठियां,पुलिस ने एकपक्षीय किया चालान
दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी शतीस कुमार व अभिषेक कुमार को दुकान से घर जाते समय पहले से घात लगाये दर्जनों लोगों नें लाठीडंडों से पिट कर लहूलुहान कर दिया जिस मारपीट में दोनों तरफ के लोगों को चोटें आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदरपुर निवासी दो पच्छो में जम के लाठियां चली जिस मारपीट में दोनों तरफ के लोगों को गम्भीर चोटें आई है जहाँ जानकारी देते हुवे घायल अभिषेक कुमार नें बताया कि कुच्छ दिन पूर्व पड़ोस में ही रहने वाली लड़की को मोबाईल देने की झूठी खबर गाँव के ही एक लड़के द्वारा लड़की के भाई को दी गई जहाँ बगैर किसी से पूछे व जाँच किये बिना ही लड़की के भाई नें अपनी बहन को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और गाली गुप्ता देते हुवे घर चला गया जिसकी जानकारी होने पर आरोप झूठा होने की वजह से आरोपित युवक नें लड़की को मोबाईल दे रहे अफवाह फैलाने वाले युवक को बीच रास्ते में पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगा जहाँ दोनों में गाली गलौज और मार पीट भी हुई जिसकी जानकारी बच्चों नें परिजनों को दिया जिसके बाद सुरेश राम के परिवार सहित दर्जनों लोग प्लान तैयार किये और दुकान से घर जा रहे लड़के के चाचा सतीश कुमार, भाई अभिषेक कुमार पर जानलेवा हमला कर दिए जिसमें दोनों पच्छो के तरफ से लाठी,डण्डा,लात घुसा चलने लगा और एक पच्छ के सतीश कुमार आदि व दूसरे पच्छ से सुरेश राम आदि को गम्भीर चोटें आई जिस घटना की जानकारी 112 नम्बर को दी गई जहाँ पुलिस नें दोनों पच्छो को थाने बुलाया दोनो पच्छो नें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुवे दुल्लहपुर थाने में रात को ही लिखित तहरीर दी वहीं इस सम्बंध में पुलिस नें एक पच्छ शतीस कुमार आदि का शान्ति भंग में चालान कर दी ।