गर्मी से राहत पाने को तालाब व नदियों का ले रहे सहारा,
गाजीपुर। (खानपुर)। तपती धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान होकर ग्रामीण क्षेत्र की छोटे-छोटे बच्चे राहत की तलाश में आसपास की तालाबों में नहाने का सहारा ले रहे हैं। बच्चों की यह स्थिति बताती है कि गर्मी के कारण लोग कितने परेशान हैं। क्षेत्र के अठगावा स्टेडियम के पास तालाब में आसपास गांव के बच्चे नहाते हुए देखे गए हैं। इन बच्चों का कहना है की तपती धूप और उमस भरी गर्मी से थोड़ी देर के लिए ही सही परंतु है तालाब में नहाने से उन्हें काफी राहत मिलती है। गर्मी का प्रकोप कितना बढ़ गया है कि बच्चे अपने घर में रहकर भी चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में तालाब उनके लिए एक मात्र विकल्प बन गए हैं। जहां वे जाकर ठंडा पानी में नहाते हुए देखा गया है। कुछ समय के लिए गर्मी से राहत पा लेते हैं। हालांकि बच्चों का इस तरह से तालाबों में नहाना उनकी सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में तैराकी की सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों की कमी होने के कारण ऐसे प्रयास खतरनाक हो सकते हैं।