दुल्लहपुुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के घटारो गांव में रास्ते में मिट्टी समतल करने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था। पहले भी इस रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। पुलिस दो सगे भाइयों समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। Trending Videos विमलेश चौहान (26) के घर के बगल से उनके भतीजे बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान के घर जाने का रास्ता है। इस रास्ते में बरसात का पानी लग जाता है। इस कारण विमलेश चौहान ने दो-तीन दिन पहले ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाई थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे वह मिट्टी समतल कर रहा था। आरोप है कि भतीजे बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान ने मिट्टी समतल करने से रोका। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर बिट्टू चौहान ने विमलेश को गोली मार दी, जो सिर में लगी। विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव में घर की महिलाएं चुटहिल हो गईं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाई फरार हो गए। उधर,जानकारी होने पर थानाध्यक्ष भुड़कुड़ा तारावती मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई। दूसरी ओर एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी जानकारी हासिल की। एसपी ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है। तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तमंचा लेकर घूमता था बिट्टू, शिकायत पर पुलिस ने बताया था खिलौना दुल्लहपुुर। विमलेश की हत्या पर लोगों ने दबी जुबान से पुलिस पर सवाल खड़ा किए हैं। परिजनों का कहना है कि बिट्टू हमेशा तमंचा लेकर घूमता था। लोगों को डराता-धमाकाता था। इसकी तस्वीर भी उन्होंने दिखाई, जिसमें आरोपी बिट्टू चौहान तमंचा खोसे नजर आ रहा है। इसकी शिकायत भी मार्च में भुड़कु़ड़ा पुलिस से की गई थी लेकिन उस समय पुलिस ने उसे खिलौना बताया था। इसके बाद एसपी से शिकायत की गई तो आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था। पिंटू एवं बिट्टू चौहान तीन भाई हैं। सबसे सबसे बड़ा भाई संदीप चौहान मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, जो मौके पर नहीं था। परिजनों के मुताबिक आरोपी बिट्टू चौहान मनबढ़ किस्म का है। वह कट्टा लेकर घूमता और धौंस जमाता था। कई बार कुछ लोगों को उसने डराया-धमकाया भी था। जिसकी शिकायत 20 मार्च को भुड़कुड़ा कोतवाली में की गई थी। आरोप है कि उस समय पुलिस ने तमंचा खोसकर वाली तस्वीर में तमंचे को खिलौना बताया था। हालांकि इसके बाद 23 मार्च को लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी। इसके बाद आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था। इधर, आरोपी जमानत लेने के बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। वो अक्सर मृतक को डराता-धमकाता था। ऐसे में मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि यदि पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई करती तो शायद आज इस तरह की वारदात न होती।