चांड़ीपुर मोंड से चोचकपुर बाजार तक जानलेवा बनी सड़क— रामविजय सिंह यादव
गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चन्द्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति के मनोनित सदस्य रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय ग्राम- चांड़ीपुर में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें निम्न समास्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की गयी, जिसमें चांड़ीपुर मोंड से चोचकपुर बाजार तक लगभग 2 किमी तक सड़क इतनी खराब हो गयी है कि लोगों को चलना दुभर हो गया है, श्री यादव ने कहा कि अब तो विघालय भी खुलने का समय आ गया है, जिससे नौनिहाल बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा / सड़क के खडड से बचने की लिए प्रतिदिन कोई छोटी से बड़ी घटनाएं हो जा रही है, सड़क की पैचिम गर्मी में होती है, अब तो बरसात दस्तक दे चुकी अब बारिश में खडड में पानी भर जायेगा तो दुघर्टनाएं और बढ़ जायेगी / सजपा प्रदेश सचिव ने शासन प्रशासन से मांग की है, कि जनहित को ध्यान रखते हुए समय से सड़क को ठीक करने की मांग की है, बैठक में रामविजय सिंह यादव प्रदेश सचिव सजपा,भरत यादव पूर्व प्रधानाचार्य,शिवाश्रय यादव प्रधानाचार्य, नागेन्द्र यादव प्रबंधक, प्रमोद यादव,अजय उपाध्याय, आकाश यादव,संदीप यादव आदि थे