गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष बीए प्रथम वर्ष, बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित कर दी गयी है। छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.gwpgc.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश कर सकते है। आवेदन 15 जुलाई तक कर सकती हैं। अब महाविद्यालय में एमए एवं एमएससी कक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा विषय आवंटन राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत प्रवेश काउंसलिंग के द्वारा किया जाएगा। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार ने बताया कि चार संकाय -विज्ञान, मानविकी, भाषा एवं ललित कला के तहत कुल 22 विषयों में स्नातक एवं 7 विषयों में गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, प्राचीन इतिहास मे एमए अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। विज्ञान संकाय के तहत एमएससी बॉटनी में अध्ययन की सुविधा है। यहां पर बीए के तहत कुल 827 सीटें एवं बीएससी के तहत 130 सीटें प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं। परास्नातक स्तर पर शिक्षा शास्त्र में 40 एवं एमए के अन्य सभी विषयों में 60-60 सीटें प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की विशेष पहल पर महाविद्यालय में पहली बार रोजगार पाठ्यक्रम के तहत बीबीए रिटेल का तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस कोर्स में 60 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। स्नातक करने के बाद रोजगार करने के लिए इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राएं इस कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण करा सकती हैं। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है। साथ ही यहां पर समय समय पर अनेक रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स / कार्यशाला भी संचालित किए जाते हैं। छात्राएं एवं अभिभावक महाविद्यालय की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।