गाजीपुर। संघ प्रमुख के सुझाव पर वीर अब्दुल हमीद पर लिखी गई किताब, एक जुलाई को मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण मोहन भागवत - फोटो : अमर उजाला विस्तार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के सुझाव पर भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) के हीरो और परमवीर चक्र पदक विजेता वीर अब्दुल हमीद पर किताब लिखी गई है। 180 पेज की किताब में परमवीर चक्र विजेता की पूरी कहानी है। इसका लोकार्पण एक जुलाई को आरएसएस प्रमुख ही गाजीपुर में करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। Trending Videos आरएसएस प्रमुख वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन के अनुरोध पर आ रहे हैं। जैनुल की उनसे दो बार मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुंबई के डॉ. रामा चंद्रन श्रीनिवासन ने किताब लिखी है। इसका शीर्षक मेरे पापा परमवीर हैं। गाजीपुर आगमन पर एक बार आरएसएस प्रमुख से मुलाकात हुई थी। तब परमवीर चक्र विजेता पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई थी। तभी आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि पहले एक किताब लिखी जानी चाहिए।
संघ प्रमुख के सुझाव पर वीर अब्दुल हमीद पर लिखी गई किताब, एक जुलाई को मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण
गाजीपुर। संघ प्रमुख के सुझाव पर वीर अब्दुल हमीद पर लिखी गई किताब, एक जुलाई को मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण मोहन भागवत - फोटो : अमर उजाला विस्तार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के सुझाव पर भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) के हीरो और परमवीर चक्र पदक विजेता वीर अब्दुल हमीद पर किताब लिखी गई है। 180 पेज की किताब में परमवीर चक्र विजेता की पूरी कहानी है। इसका लोकार्पण एक जुलाई को आरएसएस प्रमुख ही गाजीपुर में करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। Trending Videos आरएसएस प्रमुख वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन के अनुरोध पर आ रहे हैं। जैनुल की उनसे दो बार मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुंबई के डॉ. रामा चंद्रन श्रीनिवासन ने किताब लिखी है। इसका शीर्षक मेरे पापा परमवीर हैं। गाजीपुर आगमन पर एक बार आरएसएस प्रमुख से मुलाकात हुई थी। तब परमवीर चक्र विजेता पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई थी। तभी आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि पहले एक किताब लिखी जानी चाहिए।