दो बच्चियों की किसने किया हत्या.? परिजनों का रो- रो कर हुआ, बुरा हाल
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले के नखतपुर गांव की है दिनांक 2 /6/ 2024 को रोशनी उर्फ कृति पुत्री श्रवण कुमार उम्र 14 वर्ष व शालू उर्फ बबली पुत्री लालमणि उम्र 13 वर्ष दोनों लड़कियों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों लड़कियां 30/5/2024 को आजमगढ़ से अपने मौसी के साथ ननिहाल आई थी। दोनों दिनांक 2/ 6 /2024 को लगभग शाम 7:30 पर बाहर शौच के लिए गई थी। इस दौरान रोशनी के मां के मोबाइल नंबर पर 872696 89 37 पर रोशन नाम की लड़का के द्वारा फोन किया गया और बताया गया कि तुम्हारी लड़की भाग जाने वाली है उसने तुरंत बाद रोशनी की मां अपने मायके वालों को सूचना दी तुरंत घर वाले ने लड़कियों को ढूंढना प्रारंभ कर दिया लेकिन काफी देर तलाशने के बाद कहीं पता नही चल सका रोशन नाम का लड़का जो लड़की की मां को फोन करके बताया था कि आपकी लड़की भाग रही है उसको बुलाया गया और उससे पूछताछ किया गया लेकिन उसके द्वारा कोई स्पष्ट बात नहीं बताई गई इसके बाद तुरंत 112 नंबर पर फोन किया गया फोन न लगने के कारण किसी तरह से मरदह के थानाध्यक्ष महोदय का नंबर पता करके रात्रि लगभग 1:00 बजे फोन किया गया तो उनके आदेश अनुसार मेटहु पुलिस चौकी से सिपाही 1:30 पर लगभग आए सुबह 8:00 बजे चौकी पर बुला करके चले गए घर वालों को संतुष्टि ना होने पर उन्होंने फिर से खोजबीन चालू कर दिया पिपरी दी स्टेशन पर लगभग 3:00 बजे रेलवे कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि दो बच्चियों का सव कुशामौर रेलवे फाटक के पास पाया गया उनके द्वारा दिखाई गई फोटो से एक लड़की की पहचान हो गई इसके बाद कुशमौर फाटक पर पहुंचकर उसे जगह पर भी तलाश करते समय एक लड़की की चप्पल प्राप्त हुई सुबह लगभग 8:00 बजे हम लोग मटेहू पुलिस चौकी पर पहुंचे तब वहां से चौकी प्रभारी ने हमें पूछताछ करने के बाद हमको यह कहकर वापस कर दिया की लड़कियों का शव सराय लखंची जनपद मऊ थाने के अंतर्गत पाया गया है।
आप लोग आगे की कार्रवाई के लिए वहां संपर्क करें यहां से किसी प्रकार का आपका सहयोग नहीं मिल पाएगा इसके बाद लगभग 9:00 बजे सुबह दिनांक 3 /6/2024 को हम लोग सरायलखांची मऊ पहुंचकर तहरीर दर्ज कराई अब तक पुलिस प्रशासन के द्वारा हीला हवाली की जा रही है केस दर्ज होने के बाद भी इन सभी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिससे अपराधियों का हौसले बुलंद है इस घटना की जानकारी होते ही बहुजन स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन कुमार 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो करेंगे धरना प्रदर्शन इस मौके पर विजय सहाय जयप्रकाश कुमार मनोज कुमार बसंत कुमार बृजेश कुमार सीमा कुमारी राहुल बौद्ध दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।