तमंचे के साथ शातिर को किया गिरफ्तार,
पतार। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने क्षेत्र के मौसमी गांव से अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। करीमुद्दीनपुर थाना के सब इंस्पेक्टर बालमुकुंद दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मसौनी गांव के बाहर एक कुएं के पास तमंचा के साथ युवक घूम रहा है। पकड़े जाने के बाद पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम सतीश यादव पुत्र भूखन यादव ग्राम मूसूरदेवा थाना करीमुद्दीनपुर बताया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल हुई थी।