ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल की हो रही समस्या,
गाजीपुर । नगर कस्बा में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण तथा पुरानी जर्जर बिजली तार के वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इस कारण पेयजल की समस्या हो जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर कस्बा में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण तथा पुरानी जर्जर बिजली तार के वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इस कारण पेयजल की समस्या हो रही है लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। मुन्ना गुप्ता, रमाकांत तिवारी, राधेश्याम चौधरी, राजेश निषाद, सनोहर निषाद, संतोष गुप्ता, गुलाब चंद्र वर्मा, शशिकांत वर्नवाल, सैयद राईन, रईस अंसारी, मोहम्मद असलम पान वाले, बेलाल अहमद, कमाल अहमद, जमाल अहमद, सद्दाम राईन, फिरोज राईन आदि ने कहा कि विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के कारण जले ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया। जिसके कारण शुद्ध पेयजल की संकट के साथ उमस गर्मी में रहने को मजबूर है। उपभोक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों के पास समय नहीं है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो धरना प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए पत्रक तैयार कर गाजीपुर विभाग को भेजा गया है।