गाजीपुर/ बरही। इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद गोविंदपुर नहर से बरही के बीच चोर उचक्कों ने एक जून को दिनदहाड़े मोबाईल छिन कर फरार हो गए। बताया गया कि संजीत यादव पुत्र फागु यादव ग्राम पोस्ट बरही के मूल निवासी हैं। अपने घर से शाम को बरही मार्केट के निकले थे। इस बीच चोरों ने संजीत के हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोबाईल छीन कर धमकी देते हुए भागने लगे। संजीत ने चोरों का गाड़ी नंबर नोट कर लिया। जिसका नम्बर UP 61 AF 0149 है। जिसकी सूचना मरदह थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया। और 112 पर भी कॉल किया गया। मरदह थाना प्रभारी ने चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि अभी चुनाव में व्यस्थ है। चुनाव बीत जाने के बाद उस पर कार्रवाई करेंगे। संजीत ने बताया कि अब मुझे दोबारा प्रार्थना पत्र में बदलाव कर प्रार्थना पत्र लिखने को पुलिस द्वारा कहा जा रहा व दबाव बनाया जा रहा है। कि जो मेरी मोबाइल छीन गई है। उसके लिए प्रार्थना पत्र में मोबइल खो जाने की सूचना लिख कर देना होगा।
मोबाइल छीन कर फरार हुए चोर उचक्के, पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कर रही हीलाहवाली
गाजीपुर/ बरही। इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद गोविंदपुर नहर से बरही के बीच चोर उचक्कों ने एक जून को दिनदहाड़े मोबाईल छिन कर फरार हो गए। बताया गया कि संजीत यादव पुत्र फागु यादव ग्राम पोस्ट बरही के मूल निवासी हैं। अपने घर से शाम को बरही मार्केट के निकले थे। इस बीच चोरों ने संजीत के हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोबाईल छीन कर धमकी देते हुए भागने लगे। संजीत ने चोरों का गाड़ी नंबर नोट कर लिया। जिसका नम्बर UP 61 AF 0149 है। जिसकी सूचना मरदह थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया। और 112 पर भी कॉल किया गया। मरदह थाना प्रभारी ने चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि अभी चुनाव में व्यस्थ है। चुनाव बीत जाने के बाद उस पर कार्रवाई करेंगे। संजीत ने बताया कि अब मुझे दोबारा प्रार्थना पत्र में बदलाव कर प्रार्थना पत्र लिखने को पुलिस द्वारा कहा जा रहा व दबाव बनाया जा रहा है। कि जो मेरी मोबाइल छीन गई है। उसके लिए प्रार्थना पत्र में मोबइल खो जाने की सूचना लिख कर देना होगा।