गाजीपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में की अध्यक्षता प्रोफेसर अनिता कुमारी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव डॉ गजनफर सईद , पूर्वांचल विश्वविद्यालय जिला आयुक्त रोवर एवं प्रज्ञा रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार एवं गायत्री परिवार से महावीर यादव व अनिल कुमार उपस्थित रहे।योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ अमित यादव ने महर्षि पतंजलि के योग दर्शन के अष्टांग योग पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार यम और नियम की व्यवस्था वर्तमान जीवन शैली में प्रासंगिक है। विशेषकर विद्यार्थियों के लिए यम और नियम जीवन के लक्ष्यों को सहज बनाता है। इस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं छात्राओं को उपयोगी योगाभ्यास कराया। प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को योगपरक जीवन शैली अपनाने और स्वास्थ्य लाभ विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। डॉ शिव कुमार ने कहा कि योग न केवल मानसिक और शारीरिक लाभ पहुंचता है बल्कि आपस में भाईचारे को भी बढ़ावा देता है क्योंकि इसकी मूल विद्या आपस में जोड़ना है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी और रेंजर्स की जागरूक छात्राएं उपस्थिति रही और योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।