गाजीपुर। रयादियों के साथ आये दिन दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को गहमर थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोतवाली गेट के सामने खड़े होकर गहमर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी अनुसार गांव के ही सुधीर सिंह गहमरी, चंदन सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि वह अलग अलग मामलों में कोतवाल के पास अपनी फरियाद लेकर गए थे। कोतवाल उनकी फरियाद सुनने के बजाय उनसे दुर्व्यवहार करने लगे। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो शुक्रवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और कोतवाल अशोक मिश्रा से इस बाबत पूछताछ करने लगे। इस दौरान कोतवाल और ग्रामीणों में तीखी नोंक झोंक हुई। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से फोन पर वार्ता की फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु तस्करी के साथ-साथ ओवर लोड ट्रकों से बालू संचालन करवाया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। मामला ये है कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई पैसे की हेराफेरी को लेकर ये लोग जबरदस्ती दबाब बना रहे थे। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।