पान्टून सेतु पर वाहनों का आवागमन रहेगा बंद
गाजीपुर। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि जनपद में सेवराई तहसील के अन्तर्गत गंगा नदी पर स्थित गहमर फिरोजपुर पान्टून सेतु पर वाहनों का आवागमन 14 जून के प्रातः से पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा। 15 जून की प्रातः से गहमर फिरोजपुर पान्टून सेतु पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।