गाजीपुर भांवरकोल। क्षेत्र के अवथहीं गांव में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आयोजित दूसरे दिन कथा वाचक आचार्य दयाशंकर शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को मोक्ष एवं जीव का कल्याण सम्भव बनाती है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है, लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा रामचरितमानस व श्रीमद् भागवत दोनों के द्वारा प्रभु प्राप्ति का साधन बताया गया है। जीव का कल्याण भगवान की शरणागति होने पर ही होता है। जीव जब तक भगवान के शरण में नहीं जाता तब तक उसे किसी भी प्रकार की शांति नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा जहां भी होती है वहां सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी, जीव-जंतु भी कथा का श्रवण कर अपने जीवन को सार्थक करते हैं। कथा के दौरान प्रमुख रूप से जयकृष्ण राय, अशोक पांडेय, खटाई बाबा, दीनदयाल राय, संतोष पांडेय, रामनाथ यादव, आलोक रंजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।